November 23, 2024

डीयू के छात्र कर सकेंगे कौशल आधारित कोर्सेज, पढ़िए खबर

Education/Alive News: डीयू के छात्रों को जल्द ही आधारित कोर्सेज करने का मौका मिलेगा। परन्तु डीएसईयू के छात्रों को भी डीयू के कुछ कोर्सेज को करने की अनुमति होगी। वही इसके लिए क्रेडिट ट्रांसफर व्यवस्था भी लागू की जाएगी। दरअसल, दोनों संस्थानों के बीच इसके लिए एक एमओयू हस्ताक्षर करने की सहमति हुई है। जल्द ही दोनों संस्थान इस एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके बाद छात्रों के कोर्सेज को करने का रास्ता साफ होगा।

मिली जानकारी के अनुसार एमओयू पर हस्ताक्षर होने से दोनों संस्थानों के छात्रों को लाभ मिलेगा। डीएसईयू प्रशासन के अनुसार, डीयू कुलपति प्रो योगेश सिंह की डीएसईयू के साथ एक करार करने की सहमति हुई है। इससे दोनों शैक्षणिक संस्थान अपने कौशल आधारित सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों में एक दूसरे का सहयोग करेंगे।

कोर्स करने के लिए अन्य जरूरी औपचारिकताओं को जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष से इसकी शुरुआत हो सकती है। इससे दोनों संस्थान के छात्रों को काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा।

डीएसईयू के कुलपति प्रोफेसर अशोक. के. नागावत ने आगामी समझौता ज्ञापन के माध्यम से सहयोग का आश्वासन देने के लिए डीयू के कुलपति की सराहना की है। डीएसईयू के अनुसार, यह सहयोग दोनों विश्वविद्यालयों में संकाय और छात्रों के लिए कौशल-आधारित प्रशिक्षण और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में ढेर सारे अवसरों को खोलेगा।