January 23, 2025

डीयू ने डिग्री पूरी करने वाले पूर्व छात्रों का रिजल्ट किया जारी

New Delhi/Alive News: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने शताब्दी वर्ष के तहत पूर्व छात्रों को अपनी डिग्री पूरा करने का अवसर दिया था। इस अवसर के तहत परीक्षा के लिए शताब्दी मौका दिया था। अग्नि परीक्षा शाखा ने इन पूर्व छात्रों की रिजल्ट को जारी करना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को परीक्षा शाखा ने बीएससी व एमएससी के 12 प्रोग्रामों के रिजल्ट जारी किया। अन्य प्रोग्राम के रिजल्ट भी जल्दी जारी किए जाएंगे।

डीयू में ही है स्पेशल परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की गई थी। इस स्पेशल परीक्षा के तहत वर्ष 2015 से पहले के अलग-अलग कोर्स अलग-अलग वर्ष के ऐसे छात्र जिनके परीक्षा कई साल पहले छूट गई थी। ‌ वह परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठे थे। इस स्पेशल परीक्षा में बैठने के लिए करीब 11 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। न्यू परीक्षा शाखा डीन प्रोफेसर डीएम रावत ने बताया कि बृहस्पतिवार को बीएससी व एमएससी के 12 प्रोग्राम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। अन्य प्रोग्राम की रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे क्योंकि वह अभी प्रक्रिया में है। क्योंकि गत समय के पाठ्यक्रम के आधार पर यह परीक्षा हुई थी लिहाजा उसी प्रकार से उसकी उत्तर पुस्तिका भी जांच की जा रही है।

बता दें कि इस स्पेशल अवसर को प्राप्त करने के लिए 1973- 75, 1976- 79 व1977- 80 बैच के एक एक पूर्व छात्र ने भी आवेदन किया था।