December 25, 2024

डीयू एनसीडब्ल्यूईबी ने जारी की पांचवीं कटऑफ, 30 नवंबर से छात्र कर सकेंगे ऑनलाइन दाखिले

New Delhi/Alive News: दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने 29 नवंबर को डीयू एनसीवेब के लिए पांचवीं कट-ऑफ सूची जारी कर दी। एनसीडब्ल्यूईबी की पांचवीं कट-ऑफ सूची बीकॉम और बीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी की है।

एनसीडब्ल्यूईबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार बीए और बीसीओएम कार्यक्रमों के लिए डीयू एनसीडब्ल्यूईबी कट-ऑफ सूची du.ac.in पर देख सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड ने उम्मीदवारों को संबंधित शिक्षण केंद्रों पर 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से और दिसंबर के बीच डीयू एनसीवेब पांचवीं कट-ऑफ सूची आधार पर ऑनलाइन दाखिला पंजीकरण करने की अनुमति देगा।

गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड की ओर से एक बयान में कहा गया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए एनसीवेब के बीए कार्यक्रम और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांचवीं कट-ऑफ सूची वेबसाइट – du.ac पर मंगलवार, 29 नवंबर, 2022 को अधिसूचित एवं प्रदर्शित की जा रही है। डीयू एनसीवेब के बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन प्रवेश 30 नवंबर से शुरू होगा।