January 23, 2025

डीटीपी ने नही की ऑडिट, सोसाइटी में करीब 1 हजार लोग डर के साये में

Faridabad/Alive News : बिना मूलभूत सुविधा के बीपीटीपी प्रिंसेस पार्क सोसाइटी के लोग अब बिल्डिंग की जर्जर हालत से दो-चार हो रहे है। दीवारों से गिर रहे प्लास्टर और सीमेंट के टुकड़ों से आए दिन पार्किंग में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कई बार सोसाइटी के लोग भी घायल हो चुके हैं। सोसाइटी निवासियों की माने तो वरिष्ठ एवं जिला नगर योजनाकार से लिखित में बिल्डिंग के ऑडिट कराने की मांग की गई है, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।

ओसी सर्टिफिकेट के बाद भी सुविधा नहीं
ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित बीपीटीपी प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में ईडब्ल्यूएस को छोड़कर करीब 1106 फ्लैट्स हैं। जिनमें 1000 से ज्यादा परिवार रहते हैं। सोसाइटी में रहते हुए लगभग एक दशक बीत जाने के बाद भी करीब 365 परिवारों को ओसी सर्टिफिकेट की सुविधा नहीं मिली है। स्थाई रूप से पानी और सीवर के कनेक्शन नहीं लिए गए हैं, जिससे लोगों के बीच पेयजल किल्लत और सीवर ओवरफ्लो की समस्या भी आए दिन बनी रहती है। परेशान लोगों ने कई बार बिल्डर से शिकायत की है, आरोप है कि शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

बीपीटीपी प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में लेंटर गिरने से क्षतिग्रस्त कार

शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए उप प्रधान रमणीक चहल के मुताबिक सोसाइटी के ऑडिट कराने की मांग 8 मार्च 2022 को वरिष्ठ और जिला नगर योजनाकार को लिखित में शिकायत दी गई थी। इसके बाद भी कई बार रिमाइंडर के तौर पर अधिकारियों के कार्यालय जाकर शिकायत दी। जिसकी रिसीविंग भी हुई है। लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई तो दूर कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारियों का उदासीन रवैया लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है।

बीपीटीपी प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में लेटर गिरने से क्षतिग्रस्त पौधे

क्या कहना है सोसाइटी के लोगों का
सोसाइटी में करीब हजार लोग इन दिनों डर के साये में हैं, आए दिन प्लास्टर और बालकनी का लेंटर गिर रहा है, कई बार लोग घायल हो चुके हैं।
गौरव, स्थानीय।

सोसाइटी में प्लास्टर और बालकनी का लेंटर गिर रहा है, बिल्डिंग से ऑडिट कराने की मांग पिछले 9 महीने से की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
-रमणीक चहल, उप प्रधान-आरडब्ल्यूए।

सोसाइटी में पिछले 9 महीने से प्लास्टर झड़ने के समस्या बनी हुई है। पहले एक महीने में एक या दो बार ऐसा होता था, लेकिन अब आए दिन लोगों को गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं। बीते दिनों बालकनी से सीमेंट का हिस्सा टूट गया, नीचे खेल रहे बच्चे बाल बाल बचे। ऐसी घटनाओं से सोसाइटी के लोग डर के साये में जी रहे हैं।
-विनोद छावड़ी, प्रधान-सोसाइटी आरडब्ल्यूए।

क्या कहना है अधिकारी का
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जल्द एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आरडब्ल्यूए भी मौजूद रहेगी, उसके बाद आगे के निर्देंश तय किए जाएंगे।
-रेणुका सिंह, जिला नगर योजनाकार।