December 28, 2024

नशे में धुत ट्रक चालक ने बैरिगेट में मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

Palwal/Alive News : चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने पुलिस बैरिगेट में टक्कर मारी। चांदहट थाना पुलिस ने ट्रक को काबू कर नामजद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी अख्तर खान के अनुसार उन्होंने किठवाड़ी गांव के समीप हनुमान मंदिर के पास रात्रि के समय बैरिगेट लगाया हुआ था।

वहीं रात करीब 11 बजे हामिदपुर (यूपी) की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और बैरिगेट में सीधी टक्कर मारी दी। टक्कर के बाद चालक ट्रक को एक ढाबे पर खड़ा कर खुद वहां से भागने लगा। भागते हुए आरोपी ट्रक चालक को पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बिरेंद्र उर्फ जीतू निवासी बिलखोरा खुर्द गांव जिला हाथरस यूपी बताया है।