December 23, 2024

1.990 किलोग्राम गांजा सहित नशे का सौदागर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्राभारी की टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनू निवासी इस्लामाबाद कॉलोनी (पलवल) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.990 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने कम समय में अधिकर पैसे कामने के लालच में गांजा बेचने का काम शुरु किया था। आरोपी ने गांजे को पलवल के किसी व्यक्ति से खरीदा था।

आरोपी पर पलवल के कैम्प थाने में हत्या की कोशिश, लडाई झगडे और अवैध शराब तस्करी के तीन मुकदमें दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गांजा बेचने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच रेड कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।