May 8, 2025

थाना बी.पी.टी.पी परिसर में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं, इसी क्रम में थाना बी.पी.टी.पी व व बी.के. अस्पताल फरीदाबाद की टीम के साथ मिलकर थाना बी.पी.टी.पी परिसर में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं, जिस संबंध में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं। थाना बी.पी.टी.पी की टीम ने बी.के. अस्पताल फरीदाबाद के साथ मिलकर थाना बी.पी.टी.पी परिसर में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया। इस दौरान 300 से अधिक लोगों ने कैंप में भाग लिया।

कैंप के दौरान लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि नशा क्या है और कैसे मनुष्य के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक जीवन को प्रभावित करता है। लोगों को यह भी बताया गया कि एक नशे का आदी मनुष्य दवाइयों व अन्य साधनों की सहायता से नशा को आसानी से छोड़ सकता है।