December 23, 2024

नशे की लत ने बदल दी जिंदगी, मजदूर बन गया वाहन चोर

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजगीर सैनी निवासी चंदावली के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है और नशे का आदि है। नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। करीब 5 दिन पहले आरोपी ने मंदिर के पात्र से 8 हजार रुपए चोरी कर लिए थे।

पुलिस ने आरोपी से 2 हजार रुपए और मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।