Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाएं नकल रहित संपन्न हो उसके लिए शिक्षा बोर्ड के अलावा जिला प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर है। जिले में बनाए गए लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जहां कक्षा 10वीं और 12वीं के हजारों विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देने वाली स्टाफ व केंद्र अधीक्षकों को शुक्रवार को उनकी जिम्मेदारी के पत्र और किट सौंपी गई।
बता दें कि इस बार हरियाणा बोर्ड एचटेट की तर्ज पर ज्यादा सतर्कता बरतते हुए परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। सही दोपहर बाद हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आगामी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से आयोजित करवाने के मद्देनजर शुक्रवार को बीसी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रबंधक की बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें, कि 27 फरवरी से 28 मार्च तक हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होंगी।