दो विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा भुगत रहे है सैकड़ों वाहन चालक
Shashi Thkaur/Alive News
Faridabad: नेशनल हाईवे से अजरौंदा मेट्रो स्टेशन की एक्जिट सर्विस रोड पर सीवर और कार धुलाई सेंटर का गंदा पानी भरा हुआ है। दो विभागों का आपसी तालमेल न होने से आए दिन सैकड़ों वाहन करीब दो माह से घंटो जाम में फंसकर गुजर रहे हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी जलभराव का कारण अजरौंदा गांव की सीवर लाइन का ओवरफ्लो होना बता रहे है जिसको ठीक करने का काम नगर निगम फरीदाबाद का है। उधर, नगर निगम अधिकारी जलभराव का कारण ग्रीन बेल्ट पर कार धुलाई सेंटर को मान रहे है, इस पर कार्यवाही करने का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी है।
दरअसल, नेशनल हाईवे एनएच-2 से नीलम अजरौंदा मेट्रो स्टेशन की सर्विस रोड पर एग्जिट के सामने सीवर और कार धुलाई सेंटर का पानी पिछले दो माह भरा है। नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर भरे सीवर के गंदे पानी की वजह से हर रोज वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है, जिस से हजारों लोगों को महंगा टोल टैक्स देने के बाद भी अजरौंदा मेट्रो स्टेशन की सर्विस रोड पर निकलते ही जाम का सामना करना पड रहा है।
महंगे टोल टैक्स भरने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधा
अधिकारियों के इस प्रकार के रवैया और नेशनल हाईवे पर पसरी गंदगी को लेकर वाहन चालकों में अच्छा खासा रोष है। वाहन चालक सुभाष, ज्योति, प्रिया, नेहा के अनुसार कार, जीप और वैन की सिंगल साइड पर 32 रूपये, मल्टीपल राइट पर 48 रूपये और मंथली पास के लिए 955 रूपये भरना पड़ता है। वही, हल्के वाहन चालकों को सिंगल राइट पर 48 रूपये, मल्टीपल राइट पर 72 रूपये और मंथली पास के लिए 288 रूपये भरने पड़ते हैं। इसके अलावा भारी वाहन पर सिंगल राइट के लिए 95 रूपये, मल्टीपल राइट के लिए 143 रुपए और मंथली पास के लिए 288 रूपये खर्च करने पड़ते हैं।
हाईवे अधिकारी लिखित में नगर निगम को दे चुके हैं 20 शिकायतें
नेशनल हाईवे अधिकारियों के मुताबिक नेशनल हाईवे से लगती नगर निगम की कॉलोनी और गांवों की सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर नेशनल हाईवे पर भर रहा है जो जाम का कारण भी बन रहा है। हालांकि इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से नगर निगम अधिकारियों को लगभग 20 शिकायतें लिखित में दी जा चुकी है। इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों को इन स्थानों का मौका मुआयना भी कराया है और सीवर के करीब 36 चेंबरो की सफाई के लिए भी बोला गया है। लेकिन निगम अधिकारी अपना कार्य ठीक से नहीं कर रहे हैं। उनकी लापरवाही का खामियाजा हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
क्या कहना है अधिकारी का
नीलम-अजरौंदा मेट्रो स्टेशन के नीचे और हाईवे की एग्जिट पर भरने वाला गंदा पानी हाईवे की ग्रीन बेल्ट पर बने कार धुलाई सेंटर और अजरौंदा गांव की सीवर का पानी है। ऐसे में हाईवे पर भरने वाले गंदे पानी की सफाई और ग्रीन बेल्ट पर दुकानदारों द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों के प्रति कार्रवाई करने का अधिकार नगर निगम को है।
-एस.के बंसल, उप महाप्रबंधक- एनएचएआई।
क्या कहना है अधिकारी का
अजरौंदा नेशनल हाईवे पर भरा सीवर का गंदा पानी हाईवे अथॉरिटी का मामला है। यदि अजरौंदा गांव की सीवर लाइन का पानी नेशनल हाईवे पर भर रहा है तो जल्द एक्सईएन को भेजकर मौका मुआयना कराया जाएगा और सफाई करवाई जाएगी।
-ओमबीर, कार्यकारी अभियंता नगर निगम फरीदाबाद।