January 23, 2025

ओवरलोड़ डंफरो को पायलेट करने वाला चालक गिरफ्तार

Palwal/Alive News : थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त होते ही ओवरलोड़ डंफरो को प्राईवेट कार से पायलेट करने वाला आरोपी हथीन में मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जकरिया निवासी गांव जराली थाना उटावड बताया। आरोपी जकरिया गत 16 जून को केजीपी एक्सप्रेस वे पर नूंह की तरफ से आ रहे ओवरलोड डंफरो को प्राइवेट कार से पायलेट कर रहा था। गांव छज्जूनगर स्थित टोल टेक्स पर पुलिस पार्टी ने नाका लगाकर हाईवा चालकों को रोकने का इशारा किया तो चालकों ने काबू किए गए आरोपी जकरिया की सह पर नाके को तोड़ते हुए पुलिस पार्टी पर डंफर चढ़ाने का प्रयास किया। जिस संबंध में नाके पर तैनात पुलिस कर्मी ईएएसआई हंसराज की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी जकरिया को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।