December 20, 2024

एक महीने से नहीं आ रहा था पीने का पानी, निगमायुक्त से मिले कालोनी के लोग

Faridabad/Alive News: डबुआ कॉलोनी वार्ड-10 में पीने के पानी की लाईन में एक माह से गंदा पानी सप्लाई होने से परेशान लोगों नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर निगमायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराया। निगमायुक्त ने लोगों को 48 घंटे में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को वार्ड-10 के निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना और डबुआ कॉलोनी के लोगों पीने के पानी की सप्लाई में गंदा पानी आने से परेशान होकर निगमायुक्त से मिले। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी कॉलोनी में सीएनजी की पाइप लाइन डालने जाने के कारण सड़कों को खोदा जा रहा है जिसके कारण पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी वजह से डबुआ कॉलोनी के हर घर में गन्दे पानी की सप्लाई हो रही है। लोग पीने के पानी को लेकर परेशान है और टैंकर से पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कॉलोनी में समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कॉलोनी वासियों की निगमायुक्त से मांग है कि जल्द से जल्द पानी की पाइप लाइन को ठीक कराया जाए।

गौरतलब है कि एक महीने पहले सीएनजी पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था जिसके कारण पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और मीठे पानी की सप्लाई आना बंद हो गई। इस पर डबुआ कॉलोनी के लोगों ने कई बार नगर निगम आयुक्त को शिकायत दी है लेकिन कोई कार्य नहीं हुई।

क्या कहना है निवर्तमान पार्षद का
वार्ड-10 के निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना का कहना था कि पिछले एक महीने से उनके वार्ड में पीने के पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी हल नहीं हो पा रहा है। लोग बाहर से पानी का टैंकर मंगाकर रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहे है।