November 17, 2024

दिल्ली में गहराया पेयजल संकट, वजीराबाद के जलस्तर में नही आया सुधार

New Delhi/Alive News : वजीराबाद बैराज में जलस्तर काम होने से पानी संकट गहरा गया है। हरियाणा से पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। गत दिनों की तरह बुधवार को भी दिल्ली जल बोर्ड के तीन संयंत्र पूरी क्षमता से नहीं चल सके। लिहाजा इन संयंत्रों से जुड़े इलाकों के निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता।

दिल्ली जल बोर्ड की जानकारी के अनुसार यमुना नदी से जुड़े वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधक संयंत्र में बुधवार को भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। इस कारण उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों के निवासियों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल सका। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड से पानी के टैंकर मंगाए।

करोल बाग इलाके की पंजाबी बस्ती में तो पेयजल संकट के हालात काफी गंभीर है। यहां स्थानीय निवासी टैंकर से पानी भरने के लिए सुबह ही टंकियों और बर्तनों की लाइन लगा लेते है और टैंकर आते ही पानी भरने के लिए लोग टूट पड़ते है। स्थानीय निवासी सीमा रानी ने बताया कि उन्हें गत सप्ताह से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। वहीं पंकज ने बताया कि कई-कई बार फोन करने के बाद पानी का टैंकर आता है।