December 27, 2024

रैनीवेल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के दर्जन भर क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट

Faridabad/Alive News : ददसिया से आने वाली रैनीवेल लाइन नंबर पांच क्षतिग्रस्त होने से जिले के लगभग आधा दर्जन इलाकों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कराने के बाद लाइन दोबारा लीक हो गई। मंगलवार को मरम्म कार्य जारी रहा। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार तक समस्या का समाधान हो जाएगा।

लाइन क्षतिग्रस्त होने से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में तीन दिन से पानी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में लोग टैंकरों पर निर्भर हो गये हैं। लोगों का कहना है कि पेयजल संकट का फायदा प्राइवेट टैंकरवालों ने उठाना शुरू कर दिया। सात सौ मे मिलने वाला टैंकर अब एक हजार रुपए में मिल रहा है। लोग महंगे टैंकर खरीदने के लिए मजबूर हैं। अधिकारियों के मुताबिक ददसिया से आने वाली रेनीवेल लाइन नंबर पांच रविवार को भूपानी और महावतपुर गांव के बीच जंगल में क्षतिग्रस्त हो गई थी। पाइप क्षतिग्रस्त होने का प्रमुख कारण पानी का अधिक प्रेशर होना माना जा रहा है। पाइप फटने से भारी मात्रा में पानी बहकर गांव के खेतों में भर गया। रैनीवेल लाइन नंबर पांच से रोजाना शहर को दस एमएलडी पानी सप्लाई होता है। पाइप लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है लोगों को जल्द राहत मिलेगी।

-इन क्षेत्रों में बनी है समस्या
लाइन नंबर पांच क्षतिग्रस्त होने से स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 28, सेक्टर 30, 31, 32, सेक्टर 37, आईपी कॉलोनी में सप्लाई बाधित रही। एफएमडीए के जेई जितेंद्र कुमार का कहना है कि मेंटिनेंस का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही लोगों के घरों तक पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। लोगो को समस्या से छुटकारा मिलेगा।