January 19, 2025

एनसीसी के 10 दिवसीय शिविर में डॉ एमपी सिंह हुए सम्मानित

Faridabad/Alive News: नेशनल इंटीग्रेटेड कैंप के कैंप कमांडर कर्नल संजय चावला ने बताया की एनसीसी गर्ल्स कैंप 11 अक्टूबर से एसओएस स्कूल में चल रहा है जिसमें विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन तथा सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ एमपी सिंह ने मैन मेड डिजास्टर और प्राकृतिक डिजास्टर के बारे में 425 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया तथा जोखिम आपदा को काम करने के तरीकों से अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने घरेलू आपदा, स्कूल और कॉलेज आपदा, सड़क आपदा, बाढ़, भूकंप, आग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा आपदा से पहले, आपदा के दौरान, और आपदा के बाद क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने फर्स्ट डे टीम, फायर सेफ्टी टीम, सर्च एंड रेस्क्यू टीम, इवॉक्यूएशन टीम, लॉ एंड ऑर्डर टीम की जिम्मेदारियां को विस्तार पूर्वक बताकर मॉकड्रिल कराई।

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को वोट डालनी चाहिए – डॉ एमपी सिंह

इस अवसर पर कर्नल संजय चावला ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ एमपी सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर रामू सिंह, सुभाष चंद्र, मांगेराम, लेफ्टिनेंट डॉ मनीषा, लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल, सेकंड ऑफिसर डिंपल रानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।