January 28, 2025

गांव झंड़ौला से दर्जनों युवाओं का जत्था कावड़ लेने के लिए हरिद्वार रवाना

Faridabad/Baban/Alive News : सावन के महिने में हर वर्ष की भांति गांव झड़ौला से कावडिय़ों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में गांव से दर्जनों युवा कावंड लने के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व युवाओं ने गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना की और बंम भोले के जयकारे लगाए।

इस मौके पर प्रवीन कुमार, सतीश कुमार, राजीव शर्मा, रोमी शर्मा, रिंकु, कुलदीप, गुरमीत, पप्पू, राजबीर कश्यप, सुभाष कश्यप, राजकुमार, विशाल, राहुल, विजय, सतीश, मोहित, विरभान, रमन, सुदंर व अन्य युवा मौजूद थे।