January 16, 2025

चरित्र पर शक ने पति को बनाया कातिल, पत्नी की हत्या के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के यमुनानगर में रादौर की शिव कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 20 सितंबर से लापता 35 वर्षीय विवाहिता का शव उसी के घर की जमीन में दफन मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसके पति ने ही गोली मारकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था और फिर शव दफना दिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पति राजेश को अपनी पत्नी रीना के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। हैरानी की बात तो यह है कि पति राजेश ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की फिर लाश को घर के पीछे मिट्टी में दबाकर खुद पुलिस स्टेशन जाकर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब रीना के मायके परिवार ने राजेश को रीना के बारे में पूछा और राजेश ने उन्हें बताया कि वह दवाई लेने देहरादून गई थी मगर लौटकर नहीं आई।

इसके बाद रीना के मायके के परिवार ने राजेश को पोंटा साहिब बुलाया और रीना को खोजने में मदद करने की बात कही। इसी बीच उन्हें राजेश पर शक हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की तो राजेश ने सारा राज उगल दिया। मामले की सूचना रादौर पुलिस को भी दी गई। इसके बाद पुलिस एफएसएल टीम और क्राइम यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गई और मिट्टी खोदकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिंट्स और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए। बहरहाल, रीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हत्यारे पति राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।