January 13, 2025

शहीद स्मारक के लिए दान की ईंट

दुनिया माजरा में 20 मार्च को शहीद स्मारक की नींव रखी गई। जिसमें कविता कश्यप मुंडाखेड़ा ने 2100 और आम आदमी पार्टी के युवा प्रभारी सुमित हिंदुस्तानी ने 5100 और पहला कदम संस्था ने 11000 ईटें दान की और सरपंच सलमानी हरमनप्रीत ने 11000 रुपए शहीद स्मारक के लिए दान किए । साथ ही साथ दुनिया माजरा से राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति ने शहीद स्मारक के लिए 20 दिन फ्री सेवा करने के लिए कहा और  20 मार्च को संस्था द्वारा समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया ।इस अवसर पर जसबीर गिल, प्रधान विनोद राणा,, गुरजंट सिंह ,जयचंद, सरपंच दुनिया माजरा जसवंत ,सरपंच मेघा माजरा ,लखविंदर सिंह ग्रेवाल, कमलजीत सिंह अजराना, रेनू चावला, माखन शर्मा ,हुस्न कश्यप आदि समाजसेवी मौजूद रहे।