December 23, 2024

एनआईटी 5 में कुत्ते ने सहायिका को काटकर किया घायल, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

Faridabad/Alive News : एनआईटी 5 के केसी रोड पर एक घर में खाना बनाने का कार्य करने वाली सहायिका को मालिक के पालतू कुत्ते ने (जर्मन शेफर्ड) ने काट लिया। जिसके बाद सहायिक ने मालिक को इलाज का खर्चा उठाने की बात कही। लेकिन मालिक ने इलाज का खर्च देने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने एनआईटी 5 के थाने में जाकर मालिक के खिलाफ शिकायत दी।

वहीं पीड़ित महिला मीनाक्षी ने बताया कि वह हर रोज की भांति 10 तारीख को भी घर में काम करने पहुंची थी। उसी दौरान कुत्ते ने उन्हें बुरी तरह काट लिया। जिसके बाद मालिक महिला को उपचार के लिए डॉक्टर के पास लेकर गया। लेकिन इस घटना में महिला मीनाक्षी के दोनो पैर जख्मी हो गए। उपचार कराने के बाद मालिक ने महिला को पूरा इलाज कराने का आश्वासन भी दिया। महिला ने मालिक से इलाज का खर्च और दो महीने के वेतन की मांग की है।