January 24, 2025

प्रिंसेज पार्क सोसाइटी में एक इलेक्ट्रीशियन पर कुत्ते ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

Faridabad/Alive News: सोमवार की दोपहर को एक बार फिर सेक्टर-86 की प्रिंसेज पार्क सोसाइटी में एक इलेक्ट्रीशियन को कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। कुत्ते के काटने की घटना से सोसायटी के लोगों में रोष है।

दरअसल, प्रिंसेज पार्क सोसाइटी में करीब ग्यारह सौ परिवार रहते है। सोसाइटी वासियों के अनुसार अभी सोसाइटी के कॉमन एरिया में करीब सौ के आसपास आवारा कुत्ते है। जो कभी भी किसी भी व्यक्ति और बच्चें पर हमला कर देते है। सोसाइटी में स्ट्रीट डोग के होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। सोसाइटी में कुत्तों के आतंक से डर कर लोगों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया है।

रोष व्यक्त करते प्रिंसेज पार्क सोसाइटी के लोग

इसके अलावा सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि यदि सोसाइटी के लोग इन्हें सोसाइटी से बाहर निकालने के लिए छड़ी या डंडे का इस्तेमाल करते है तो सोसाइटी में ही मौजूद कुछ डॉग लवर फोटो लेकर एनजीओ के पास भेज देते है और फिर एनजीओ के लोग उस व्यक्ति को पशु पर अत्याचार करने के आरोप में थाने बुलाते है।

क्या कहना है लोगों का
मैं सोसाइटी के कॉमन एरिया में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा था। उसी दौरान एक कुत्ते ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और मेरे हाथ पर बुरी तरह से काट लिया। आसपास मौजूद लोगों ने मुझे बचाया।
सुनील, पीड़ित इलेक्ट्रीशियन

सोसाइटी के कॉमन एरिया में रहने वाले आवारा कुत्ते मेरे परिवार के लगभग सभी सदस्यों को काट चुके है। कुत्तों का यह आतंक सोसाइटी में अभी भी जारी है। इस पर कोई कार्यवाही नही हो रही।
-ज्योति, सोसाइटी निवासी।

सोसाइटी में स्ट्रीट डाॅग के लिए खाना रखने के लिए एक स्थान चिह्नित किया जाए। जगह-जगह खाना डालने की वजह से कुत्ते सोसायटी के कॉमन एरिया में भी घूमते रहते हैं और लोगों पर हमला करते हैं।
मोहन तिवारी, सोसाइटी निवासी।