January 23, 2025

जया एकादशी के दिन करें ये उपाय, भगवान विष्णु की होगी कृपा घर आएगी सुख और समृद्धि

New Delhi/Alive News: 12 जनवरी को जया एकादशी है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जया एकादशी करने से अश्वमेघ यज्ञ के समतुल्य फल की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होती है। इस दिन विधि-विधान पूर्वक माता लक्ष्मी और भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करनी चाहिए। एकादशी व्रत के कठोर नियम हैं। इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। वहीं, विष्णु की कृपा पाने के लिए जया एकादशी के दिन ये उपाय जरूर करें।

एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है। इसके लिए मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। एक चीज का ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा पूर्व की दिशा में लगाएं। एकादशी को गेंदे का फूल लगाना भी शुभ होता है। साधक घर के उत्तर दिशा में गेंदे का फूल लगा सकते हैं।धार्मिक मान्यता है कि आंवले के पौधे में भगवान विष्णु वास करते हैं। अतः मोक्षदा एकादशी के दिन घर पर आंवले का पौधा लगाएं।

एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुरूप दान जरूर दें। ज्योतिषों की मानें तो एकादशी के दिन घर या घर के छत पर पीला ध्वजा जरूर लगाएं। एकादशी के दिन तुलसी दल युक्त खीर बनाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। मोक्षदा एकादशी के दिन गरीबों को पीले रंग का वस्त्र, अन्न और पीले रंग की आवश्यक वस्तुएं भेंट करें।

नोटः इस लेख में निहित किसी भी जानकारी की विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’