January 13, 2025

एडीप स्कीम के तहत दिव्यांजन एवं वरिष्ठ नागरिकों सहायक उपकरण हेतु करें ऑनलाइन पंजीकरण

Palwal/Alive News : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडीप स्कीम तथा राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत दिव्यांजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन को सरल और सुलभ बनाने हेतु उनकी सुविधानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) एवं कॉमन सर्विस सेन्टर (ई-सुशाशन) के माध्यम से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव वाजिद अली के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया ताकि दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक अथवा जिला स्तर पर आकर पंजीकरण कराने हेतु परेशान नही होना पड़े। उन्होंने बताया कि लोग अपने गांव या शहर में अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर ही अपना पंजीकरण कराएं। यह पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त होगा, जिसका कोई भी चार्ज नही लिया जाएगा। पंजीकृत दिव्यांजन का सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एलिम्को के विशेषज्ञ छोटे-छोटे मापतोल शिविरों में बुलाकर उनकी सुविधानुसार सहायक उपकरण हेतु चयन करेंगे तथा चयनित लाभार्थियों को वितरण शिविर में सहायक उपकरण उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन जिनका न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र हो वे स्वचलित एवं हाथ वाली तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कृत्रिम अंग, कैलिपर, हाथ वाली छड़ी, एम.आर. किट, ब्रेल किट, वाकर, ट्राइपॉड, रोलेटर, श्रवण यंत्र आदि के लिए तथा वरिष्ठ नागरिक जिनकी न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो वह व्हील चेयर,चश्मा, जबड़ा, सुनने की मशीन, वाकिंग छड़ी, वाकर, ट्राइपॉड आदि हेतु अपना पंजीकरण कराएं। सभी दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड, अधिकतम मासिक आय 15 हजार रुपए का प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड, आयु प्रमाण-पत्र, अधिकतम मासिक आय 15 हजार रुपए का आय प्रमाण पत्र, पेंशन कार्ड, बी.पी.एल. कार्ड आदि लेकर जाएं ताकि पंजीकरण करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।