January 23, 2025

झूठी अफवाहों पर न करें विश्वास: डॉ. ब्रह्मदीप

Palwal/Alive News : सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों को लेकर जिला के गांव औरंगाबाद और मित्रोल के संबंध में भ्रम फैलाया जा रहा था कि कोरोना के कारण गांव औरंगाबाद और मित्रोल में काफी लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने इस भ्रम का खंडन करते हुए कहा कि लोग इस प्रकार के अफवाहों का हिस्सा न बनें।

इस प्रकार के भ्रम लोगों में डर की भावना को जागृत करते हैं। सिविल सर्जनडॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चैकअप स्कीम के अंतर्गत चलाए गए अभियान के लिए गठित की गई फील्ड व हैडक्वाटर टीमों ने इन गांवों में जाकर सर्वे किया। सर्वे के दौरान लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए, जिनमें से एक भी व्यक्ति पॉजीटिव नहीं पाया गया।

इससे स्पष्ट है कि कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार के भ्रम युक्त मैसेज व खबरें समाज में डर उत्पन्न करने के लिए फैलाई गई है। डॉ. ब्रह्मदीप ने जिलावासियों से अपील कि वे इस प्रकार की भ्रमित करने वाली झूठी खबरों पर यकीन न करें।