May 1, 2025

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर डीएलएसए ने किया रैली और जागरूकता शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद ने श्रमिक समुदाय के अधिकारों एवं कल्याण से संबंधित जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि ने संपन्न किया। इसके उपरांत “शिवालिक प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड” सेक्टर-6 के सहयोग से श्रमिकों के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने श्रमिकों को मजदूर दिवस का इतिहास और इसके महत्व के बारे में संबोधित किया। उन्होंने इन शिविरों के माध्यम से श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में कई अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शिवालिक प्रिंट्स प्रा. लि. के प्रबंधक अनिल कुमार, सहायक श्रम आयुक्त अनुज, श्रम निरीक्षक सुनील यादव, मुख्य रक्षा अधिवक्ता रविंदर सहित अन्य औद्योगिक प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।