November 25, 2024

डीएलएड जॉइंट एंट्रेस टेस्ट 2023 : आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी, पढ़िए

Education Bihar/Alive News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड जॉइंट एंट्रेस टेस्ट 2023 का आयोजन 5 जून से 15 जून 2023 तक किया जाएगा जिसके लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किये गए हैं जहां से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Bihar DElEd Admit Card 2023: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको यूजर नेम और पासवर्ड भरकर लॉग-इन करना होगा। अब आपका डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Bihar DElEd Admit Card 2023 OUT: 5 जून से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा
बिहार डीएलएड 2023 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 से 15 जून 2023 तक किया जायेगा। अभ्यर्थी सभी जरूरी दस्तावेज लेकर ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें। प्रश्नपत्र हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 150 मिनट यानी की 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र में 120 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी इसलिए परीक्षा समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर करें। इस प्रवेश परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों में रैंक के अनुसार प्रदान किया जायेगा।