Palwal/Alive News : पलवल के एस.डी.पब्लिक स्कूल बाता में दीपावली के अवसर पर रंगोली और दीयों से मां लक्ष्मी का स्वागत करते हुए दीपावली उत्सव मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रागंण को फूलों और रंगोली से इस कदर सजाया गया जोकि देखते ही बनता था।
इस मौके पर स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने दीपावली की सजावट को लेकर अपनी-अपनी कक्षाओं को बहुत ही अलग अंदाज में सजाया।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर महेश चन्द ने छात्रों और पूरे स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली सभी धर्मो के लोगों को आपस में रहने की सीख देता है और हमें आपस में मिलकर रहना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने सभी को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की सलाह दी, और कहां कि इस दीपावली हमें अहम कदम उठाना होगा और चाइनीज को दरकिनार कर स्वदेशी सामान को अपनाना होगा तभी जाकर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और हमारा देश महानशक्ति के रूप में उभर पाएगा।