January 9, 2025

मुरारीलाल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

मुरारीलाल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया रामयन एक्ट

Faridabad/Alive News: पल्ला स्थित मुरारीलाल पब्लिक स्कूल में दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पहली कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन सुधीर चौहान और अनिता चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के दौरान चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने राम आयेंगे का प्रदर्शन कर दीर्घा में बैठे लोगों का दिल जीत लिया और कक्षा आठवीं के बच्चों ने डांडिया का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कक्षा सातवीं के बच्चों ने रामायण एक्ट किया।

स्कूल के चेयरमैन सुधीर चौहान ने बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामाना की।

स्कूल की प्रिंसिपल अनीता चौहान ने कहा कि दिवाली सिर्फ़ दीये जलाने और आतिशबाजी करने से कहीं ज़्यादा है; यह एकता, खुशी और उम्मीद का जश्न मनाने का समय है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्योंकि यह रावण पर विजय के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने का प्रतीक है।