April 6, 2025

शीतकालीन अवकाश में एडवेंचर कैंप के लिए नहीं जाएंगे दिव्यांग बच्चे, पढ़िए खबर में

Chandigarh/Alive News: 2 से 7 जनवरी तक पहली से बारहवीं कक्षा तक के दिव्यांग बच्चों का होने वाला एडवेंचर कैंप कैंसिल हो गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने इसे स्थगित कर दिया है। स्कूलों के इस समय शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया हैं। दिव्यांगों को एडवेंचर कैंप के लिए जाने की तैयारी थी। प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 बैच में 40-40 दिव्यांग बच्चे जाने थे। ‌यह बच्चे पंचकूला में भूरी और टिक्कर ताल में होने वाले एडवेंचर कैंप के लिए जाने थे‌।‌

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने समग्र शिक्षा के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को कैंप के लिए अवगत भी करा दिया था। लेकिन दिव्यांगजन के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ के अनुसार ठंड में एडवेंचर कैंप का निर्णय उन्हें सही नहीं लगा है। इस संबंध में जब अधिकारियों को अवगत कराया गया तो ठंड से बचाव को लेकर इस कैंप को शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।