January 23, 2025

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 2 सितंबर को होगी

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव बैठक में नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों को जिला में युवाओं के सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए टिप्स देगें।

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 2 सितंबर को लघु सचिवालय में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र मोहन ने बताया कि उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की जाएगी इस बैठक में जिला फरीदाबाद में उपायुक्त जितेंद्र यादव द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों और सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला फरीदाबाद के युवाओं को जागरूक करने तथा अन्य सामाजिक उत्थान के बेहतर कार्यक्रमों के क्रियान्वयन बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। बैठक में उपायुक्त जितेंद्र यादव युवाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बेहतर कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के सकारात्मक टिप्स भी देंगे।