January 22, 2025

जिला वैष्णव ब्राहांण बैरागी संघ का चुनाव सर्वसम्मति से सपंन्न

Faridabad : जिला वैष्णव ब्राहांण बैरागी संघ का चुनाव फौगाट स्कूल राजीव कालोनी बल्लभगढ मे सर्वसम्मति से सपंन्न हुआ। इसमे प्रधान पद के हेतू रमेश (भोलू )मिर्जापुर एवं महासचिव के लिए छगन वैष्णव को सर्वसम्मति से जिला रजिस्टार सोसायटी की तरफ से चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार की देखरेख मे चुना गया।

नवनियुक्त प्रधान एवं महासचिव ने कहा है कि जिन लोगो ने हम पर भरोसा जताया है उसके लिए हम सदा वैष्णव ब्राहांण समाज के लिए आभारी रहेगे एवं वैष्णव ब्राहांण समाज के उत्थान के लिए दिन रात एक कर देगे।

प्रधान रमेश ने कहा है कि जल्द ही समाज के गणमान्य लोगो से विचार विमर्श करके नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी । इस मौके पर मुख्यरूप से पुर्व प्रधान मा0 जीतराम, गिर्राज, पहलवान, देवेन्द्र, सतवीर, नरेश, पवन, कृपाल, राजेन्द्र, गोपाल, राम, परमा, नरेन्द्र, बाबूराम, विशन, विजन, हजारीलाल, छोटूराम, दूलीचंद, बालकिशन एडवोकेट आदि सैकडो समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।