November 17, 2024

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रेन बसेरा का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News : क्षेत्र में दिनों-दिन सर्दी बढ़ती जा रही है। जिसकों ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में रेन बसेरा का शुभारंभ किया गया। रैन बसेरा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया।

रैन बसेरा के शुभारंभ मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जितेंद्र अधाना, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी, डॉ. मधु कुमार, डॉ. एम.पी सिंह, डॉ. सी.बी. यादव तथा डॉ. भावना यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन को फल वितरित किए गए। इस दौरान सभी ने यहां रह रहे लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उन्होंने इन लोगों को नशे से दूर रहकर बेहतर ढंग से जीवन जीने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

ऐसे मौसम में इस रैन बसेरा के खुल जाने से फरीदाबाद में किसी गरीब-बेसहारा व्यक्ति को ठंड से नहीं जूझना पड़ेगा। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 25 गद्दे और रजाई के इंतजाम किए गए हैं। वहीं जरूरत पडऩे पर बिस्तरों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र अधाना ने कहा कि शहर में किसी भी काम से आने-जाने वाले लोग सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरा में ठहर सकते हैं। यह नि:शुल्क है। यहां रजाई-गद्दा का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा पानी व बिजली के भी इंतजाम हैं। इसकी देखरेख के लिए कर्मचारी लगाए गए है। रैन बसेरा में जो भी यात्री आएगा उसको फेस मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा सेनेटाइजर व हाथ धोने के लिए साबुन का भी प्रबंध किया गया है।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए रैन बसेरा में बचाव के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। थर्मामीटर भी रखा गया है। रैन बसेरा में रात बिताने के लिए आने वाले व्यक्ति का टेंपरेचर जांचा जाएगा। रैन बसेरा की व्यवस्था संभालने के लिए एक कर्मचारी भी तैनात किया गया है।