December 24, 2024

जिला रेडक्रॉस ने वितरित किया प्रोटीन डाइट

Faridabad/Alive News: जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं अनंत सद्भावना ट्रस्ट के माध्यम से शनिवार को जिला रेडक्रॉस भवन सेक्टर-12 में प्रोटीन डाइट डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने शिरकत की।

सचिव विकास कुमार ने बताया कि वे विशेष रूप से अनंत सदभावना ट्रस्ट को बधाई देना चाहता हैं। मानवता के इस कार्य में यह संस्था सदैव बढ़-चढक़र कार्य करती है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भी इन्होंने फरीदाबाद में रह रहे प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराने का बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य किया।

इस अवसर पर संस्था के अनिल प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अंशुल प्रताप, सह सचिव सत्येंद्र सिंह, रणवीर भाटी, डॉ. एल.एस प्रेमी, सुशील कुमार एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी स्टाफ उपस्थित रहा।