January 24, 2025

26 सितंबर को होगी जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक

Faridabad/Alive News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री एवं जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला 26 सितंबर को बैठक की अध्यक्षता करने फरीदाबाद पहुंचेंगे।

बैठक का आयोजन दोपहर 2 बजे सेक्टर-12 के हुड्डा सम्मेलन केंद्र में किया जाएगा। डीसी विक्रम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों की शिकायतें जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के एजेंडा में रखी गई हैं। उन एजेंडा से संबंधित विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों का पूरा निपटारा करके लाएं।