Faridabad/ Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जिले में आगामी 23 व 24 दिसम्बर 2017 को आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक योग्यता परीक्षा-2017 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिलाधीश अतुल कुमार द्वारा जिले में बनाए गए सभी 36 परीक्षा केन्द्रों के लिए अलग-अलग प्रशासनिक अधिकारी को बतौर ट्रांजिट अधिकारी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। ये सभी अधिकारी सील्ड प्रश्न पत्रों के पैकेटों को खजाना कार्यालय से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के सुपरवाइजर को नियमानुसार सुरक्षित तरीके से सौंपना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधीश द्वारा नियुक्त किए गए इन ट्रांजिट अधिकारियों में राजेन्द्र हुड्डा, रमेश देशवाल, राजीव शर्मा, अजीत सिंह, दीपक किंगर, संजीव सिम्बरवाल, डीपी यादव, जोगीराम, विजय सिंह ढाका, विनोद दहिया, सुरेश यादव, जितेन्द्र सिंह, बी बी कथूरिया, बिरेन्द्र कर्दम, संदीप सिंह, दिनेश कुमार, शैलेन्द्र अरोड़ा, सुमेर सिंह, अंकित भारद्वाज, हरवीर चैहान, एचएस खेड़ा, कुशमेन्द्र, सुरेन्द्र, कर्मवीर यादव, अरविन्द कुमार, संजय यादव, सुधीर रनसीवाल तथा देवेन्द्र बैनीवाल शामिल हैं।
अतुल कुमार द्वारा जारी किए गए इन आदेशों के अनुसार बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार इस दो दिवसीय परीक्षा के दौरान बतौर नोडल अधिकारी रहेंगे। वे सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों के अलावा उक्त सभी ट्रांजिट अधिकारियों द्वारा प्रश्न-पत्रों को प्राप्त करने उपरान्त परीक्षा केन्द्रों पर भलीभांति इनका वितरण करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया इस सम्बन्ध में बतौर ओवर आॅल इंचार्ज बनाए गए हैं।