December 25, 2024

29 जुलाई को नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा अवैध तस्करी पर जिला स्तरीय सेमिनार

Faridabad/Alive News: जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने बताया कि आगामी 29 जुलाई, सोमवार को दोपहर 2 बजे सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल के ऑडिटोरियम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा अवैध तस्करी पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि सेमिनार में हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी करेंगे।