January 23, 2025

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित

Faridabad/Alive News: हरियाणा स्टेट कॉउंसिल फ़ॉर साईंस, इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों की विज्ञान में रूचि बढाने के लिए हर वर्ष विज्ञान प्रश्नोत्तरी जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। वर्ष 2023 -24 की जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी सोमवार को राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में सफ़लता पूर्वक आयोजित की गई।

इस विज्ञान प्रश्नोत्तरी में जिले के कुल 6 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से श्रेष्ठ 8 टीमों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया गया। इसके उपरांत इन 8 टीमों ने प्रश्नोत्री के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, विज्ञान से जुड़े अनेको प्रश्नों का सटीक जवाब देकर अपनी विज्ञान की जानकारी का लोहा मनवाया।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के. एल. मेहता दयानंद महाविद्यालय फ़रीदाबाद और दितीय व तृतीय पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद ने प्राप्त किया। नेहरू कॉलेज ने पिछले कुछ महीनों में जिस तरह अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए है, उससे पता लगता है कि नेहरू कॉलेज ने धूम मचाई। जिसमें विद्यार्थियों के साथ साथ सभी प्राध्यापक ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने की। विज्ञान प्रश्नोत्तरी की संयोजक व क्विज मास्टर की देखरेख डॉ. पारुल जैन ने की।

प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन में अन्य प्राध्यपकों में डॉ. पूनम, डॉ. देवेंद्र, डॉ. रिचा, डॉ. नीनू, डॉ. नीतू, जन्नत, उमा, सरिता, श्रुति, डॉ विवेकानंद, डॉ प्रियंका, रिम्पी, डॉ पूजा, सविता, दीपिका, ललिता, डेकोरेशन टीम आदि ने विशेष भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि डॉ. डी. आर. खुल्लर (सेवानिवृत्त प्राचार्य) रहे। जिन्होंने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और सफल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएँ दी।