December 23, 2024

बाल भवन में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Palwal/Alive News: जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगराधीश दिव्जा ने दीप प्रज्वलित कर किया। नगराधीश ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। उन्होंने कहा बच्चों के हुनर को तराशने के लिए बाल कल्याण परिषद इस तरह के आयोजन करती है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी कुसमेंद्र यादव व कार्यक्रम अधिकारी सुरेखा डागर ने नगराधीश दिव्जा का बाल भवन पहुंचने पर पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कुसमेंद्र यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली जिला बाल कल्याण परिषदों के माध्यम से राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पूर्ण भारत में कर रही है।

जिसमें ग्रीन ग्रुप में प्रियांशी गोलाया स्कूल प्रथम ,अनुज निशांत पब्लिक स्कूल दितिय, आयुषी एसपीएस पब्लिक स्कूल तृतीय, संतावना पुरस्कारों में अक्षिता निशांत पब्लिक स्कूल , दीक्षा जी पी पी एस स्कूल ने प्राप्त किया। वाइट ग्रुप में हर्षिता खन्ना प्रथम गोलाया पब्लिक स्कूल, अनुष्का दितीय निशांत पब्लिक स्कूल, ईशा गहलोत जीवन ज्योति स्कूल पलवल तीसरा स्थान प्राप्त किया, संतावना पुरस्कारों में स्नेहा बीके स्कूल पलवल, भावना धर्म पब्लिक स्कूल पलवल ने प्राप्त किया।

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुरेखा डागर, सुपरवाइजर रामेश्वर रावत, सुरजीत सिंह, डॉ महेश कुमार, मनोज कुमार, कृष्णा, पूनम, मिनाक्षी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।बाल कल्याण परिषद के सदस्य भगत सिंह तेवतिया मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन जसबीर तेवतिया ने किया। निर्णायक मंडल जसवंत सिंह, पूनम व सरोज ने भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन जसबीर तेवतिया ने किया।