Palwal/Alive News : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन चंद्रशेखर और सीजेएम एवं सचिव पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इसी जश्न-ए-आजादी के महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल द्वारा गांधी जयंती से 14 नवम्बर तक विभिन्न शिविरों का आयोजन पैनल अधिवक्ताओं, पैरा विधिक सेवकों और अन्य संस्थाओं द्वारा पूरे जिले में किया जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को राजकीय उच्च विद्यालय चिरावटा में पैनल अधिवक्ता नवीन रावत द्वारा एवं राजकीय उच्च विद्यालय, बढा में पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत द्वारा जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में पैनल अधिवक्ता नवीन रावत एवं जगत सिंह रावत द्वारा विद्यार्थियों को नालसा एवं हालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में, संविधान में प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में, प्रतिदिन लगने वाली लोक अदालत के बारे में, आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक किया गया और मास्क एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त किताबें बांटी गई। इन शिविरों में विशेष रूप से निबंध लेखन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इन शिविरों के अतिरिक्त पंचवटी मंदिर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन पैनल अधिवक्ता रनसिंह द्वारा किया गया और गांव दहलाका, चिरवाडी, डूंगरपुर, मिल्क गन्नीकी, पारोली, पेलक, रजोलका एवं रजपुरा में सक्षम युवाओं द्वारा भी विभिन्न जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।