January 5, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव रीतू यादव के निर्देशन में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव रीतू यादव के निर्देशन में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ताऊ देवी लाल वृद्धाश्रम, एनएच-2, डी-ब्लॉक, एनआईटी, फरीदाबाद में आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में अमृता अस्पताल, सेक्टर 81, फरीदाबाद और केदार अस्पताल, एनआईटी फरीदाबाद की चिकित्सा टीमों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। अमृता अस्पताल की ओर से डॉ. निशा, डॉ. मोहित तेवतिया, शिवम (सहायक प्रबंधक), मोहित राणा (वरिष्ठ कार्यकारी) और उनकी टीम उपस्थित रही। वहीं, केदार अस्पताल से डॉ. विनोद और उनकी टीम ने भी शिविर में भाग लिया।

शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि के तौर पर समाज सेविका सुनीता गर्ग और विशिष्ट अतिथि सुमन यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद वृद्धाश्रम के प्रबंधक कृष्ण लाल बजाज ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सुनीता गर्ग ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और शिविर के माध्यम से किए गए प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने वृद्धाश्रम के निवासियों से बातचीत की और उनकी स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों को फल वितरित किए। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 60 वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। चिकित्सा टीम ने निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। इस आयोजन के दौरान प्रमुख रक्षा वकील रविंद्र गुप्ता और आशुलिपिक प्रभात शंकर भी मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, फरीदाबाद ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अमृता अस्पताल और केदार अस्पताल की पूरी टीम, वृद्धाश्रम प्रबंधन और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उनकी भलाई सुनिश्चित करना था।