Faridabad/Alive News: जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में बिजली फाल्ट होने से मरीज बेहाल हो गए। अस्पताल के आपतकालीन वार्ड में बीते बुधवार की सुबह करीब सवा 11 बजे से बिजली गुल होने से आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद चिकित्सकों को भी इलाज करने मे परेशानी आई, वहीं कर्मचारियों ने मोबाइल का टार्च जलाकर काम किया।
बिजली गुल होने से चिकित्सक आपतकालीन सेवा भी मोबाईल के प्रकाश से चलाते दिखाई दिए, मरीजों को इंजेक्शन भी अंधेरे मे लगाते नजर आए। बारिश होने से मौसम ठंडा रहा, जिसके कारण मरीजों को गर्मी से राहत मिली। जहां बिजली गुल होने से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, तो वहीं पर मॉनसुन ठंडा होने के कारण मरीजों को गर्मी से परेशान नही होना पड़ा।
दोपहर दो बजे के बाद भी बिजली नही आई। बिजली कर्मी दोपहर बाद भी बिजली ठीक करने मे जुटे रहे, वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि बारिश के कारण परेशानी हुई और दोपहर बाद बिजली ठीक हो गई थी।