January 23, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी ने यंग साइंटिस्ट कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : आज जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने मॉडर्न बी.पी पब्लिक स्कूल सैक्टर 23 संजय कॉलोनी जाकर स्कूल की बारहवीं की छात्रा महक बिस्ट और जानवी गौतम को स्वयं अपने हाथों से उपहार देकर सम्मानित किया और बधाई देते हुए कहा कि जीवन में इसी तरह मेहनत करते रहो। महक और जानवी ने इस वर्ष यंग साइंटिस्ट साइंस कॉन्क्लेव द्वारा ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश में प्रथम व दितीय स्थान प्राप्त किया है।

इन छात्राओं द्वारा बनाई गई डिवाइस दूर से ही शरीर का ताप, शुगर जांच कर बताएगी तथा कोविड में सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए भी जागरूक करेगी। इस डिवाइस को आसानी से गले में पहना जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के साथ सहयोग करने वाले भौतिक विज्ञान प्रवक्ता नवीन जोशी और जीव विज्ञान प्रवक्ता सरिता कुमारी को भी बधाई दी। YSCO की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा महक को 25 सौ रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन तक मिलेगी। इसी प्रकार दोनों प्रवक्ताओं को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पूरे एक वर्ष तक मिलेंगे।