Faridabad/Alive News: जिला बार एसोसिएशन द्वारा महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया। एसोसिएशन की ओर से केपी तेवतिया प्रधान, सन्दीप पाराशर महासचिव, ओपी शर्मा पूर्व वाईस चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा, दीपू सिंह रावत, जेपी अधाना, राजेश बैसला ने यशवीर सिंह राठौर डिस्ट्रिक्ट एण्ड सैशन जज को महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेन्द्र गौड क्षत्रिय सभा अध्यक्ष व दीपक राठौर पूर्व राजपूताना अध्यक्ष उपस्थित थे। बार एसोसिएश के प्रधान केपी तेवतिया ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप मेवाड़ के 13वें राजा थे। हाराणा प्रताप भारत के सबसे बहादुर राजपूत शासकों में से एक थे, जिन्होंने लगभग 35 वर्षों तक राजस्थान के मेवाड़ पर शासन किया था। हमेशा प्रजा के लिए काम किया।
इस अवसर पर जेपी अधाना, राजेश बैसला, मनवीर तंवर अतिरिक्त सचिव, सह सचिव अशीश अरोड़ा, राजकुमार गौड, प्रदीप परमार, दलपत सिंह चेयरमैन, उमेश ठाकुर, काजल शर्मा, राहुल पवार, बोबी रावत पूर्व प्रधान, राकेश रावत, जेपी भाटी, ओपी भाटी, गंगा लाल रावत, अजीत भाटी, के पी भाटी, रविन्द्र रावत, दीपक रावत, ओमपाल सिंह रावत, राहुल शर्मा, हिमांशु तेतिया, दीपक गुप्ता, मनीश शर्मा, सन्तराम शर्मा, संजीव अत्री, संजय तेवतिया, सचिन पाराशर, दिनेश तोमर, रविन्द्र, मुकेश पाराशर, विशाल रावत, केएस भाटी, राजकुमार शर्मा, अमित कालरा, मनवीर पवार, शक्ति सिंह रावत, ललित बैसला सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।