April 20, 2025

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने नए एनरोल वकीलों को वितरित किया सर्टिफिकेट

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फ़रीदाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नए एनरोल वकीलों को डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज वाई एस राठौर द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस अवसर फ़रीदाबाद के सभी जुडिसियल ऑफ़िसर्स भी मौजूद रहे। 

उन्होंने व सीनियर अधिवक्ता पंजाब व हरियाणा बार काउंसल के पूर्व वाईस चेयरमैन ओ.पी शर्मा ने भी नये वकीलों को एनरोलमेंट सर्टिफिकेट वितरित किया व बार एसोसिएशन के सभी बहिर्गामी पदाधिकारियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

इस अवसर पर एडिशनल सेशन जज जैस्मिन शर्मा ने बार रूम में नयी सुविधाओं के साथ सुसज्जित लेडीज रूम का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान तेवतिया ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सभी ज्यूडिशियल ऑफ़िसर्स, बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व फ़रीदाबाद बार के सभी वकील साथियों का सहयोग करने व मिलकर कार्य करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।