मानव मित्र मंडल द्वारा कुष्ठ आश्रम में आगामी श्री राम चरित मानस के अखण्ड पाठ के भंडारे हेतु खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मंडल के प्रधान डॉ राम रतन शर्मा की अध्यक्षता सम्पन्न इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रहरी एवं डायमंड रक्तदाता डॉ अशोक कुमार वर्मा मुख्य रूप से पधारे हुए थे। उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राम चरित मानस जन जन के कल्याण के लिए है एक ऐसा पवित्र ग्रन्थ है जो व्यक्ति को जीवन के मूल्यों से परिचित कराता है। यदि प्रत्येक व्यक्ति राम चरित मानस की शिक्षा को अपने जीवन में उतार लें तो वह व्यक्ति आदर्श व्यक्ति के रूप में अपने चरित्र को स्थापित कर सकता है। रामायण ज्ञान का भंडार है. यह एक ऐसा पवित्र ग्रन्थ है जिसमे जीवन के हर पहलु पर चिंतन करने का अवसर प्राप्त होता है. डॉ. राम रतन शर्मा ने कहा कि भगवान् राम जी का जीवन एक आदर्श पुरुषोत्तम पुरुष के रूप में चित्रित है. राम के नाम से जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है. ऐसे राम जी के चरित्र को उजागर करने वाले कार्यक्रम समाज के लिए वरदान हैं. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष डॉ राम रतन शर्मा, मोहन लाल, डॉ भारतेन्दु हरीश, निकुंज और नमित आदि उपस्थित थे।