Faridabad/Alive News : आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद में स्कूल की एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में स्मेरीटन हेल्थ एण्ड एजुकेशन फाऊंन डेशन (शेफ) दिल्ली की एक सामाजिक संस्था ने सरकारी स्कूल नम्बर 3 के प्राथमिक पाठशाला व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभी 1400 बच्चो को जूते जुराब व पर्याप्त मात्रा में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रोग्राम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया कि इस अवसर पर एस.सी गुप्ता संस्थापक प्रधान जन कल्याण संस्था (उतरी भारत) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
स्कूल के सभी बच्चो को स्मेरीटन संस्था द्वारा जूते, जुराबे, कापी, रजिस्टर, जॉमेट्री बॉक्स, पेन, पेन्सील, रबर, शार्पनर व बिस्कुट आदि वितरित किये गये | इस अवसर पर स्मेरीटन संस्था के अध्यक्ष सुचित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विक्की सिंघानिया, महासचिव संदीप जैन, कोष्याध्यक्ष विकास गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, दीपक सिंघानिया, कपिल सिंघानिया ने बच्चो को संबोधित करते हुये कहा की विद्यार्थी जीवन का अर्थ होता है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जी तोड मेहनत और मन लगा कर पढाई करना| मुख्य अतिथि एस सी गुप्ता ने कहा कि विद्या ही एक मात्र वो जादू है जो इन्सान की तकदीर के साथ साथ तस्वीर भी बदल देती है|
उन्होने कहा पढ़ लिखकर बच्चे उच्च अधिकारी बन सकते हें और संस्था ऐसे गरीब व होशियार बच्चो को यथासंभव आर्थिक मदद देने के लिये हमेशा तैयार रहती है| राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रोग्राम अधिकारी सुशील कणवा ने संस्था की तारीफ करते हुये बताया की यह संस्था समय समय पर स्कूल की मदद करती रहती हें और इस संस्था के सभी पधाधिकारी युवा है जिन्मे समाज व गरीब बच्चो के लिये कुछ करने का जज्बा है| विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार मदान ने भी अपने संबोधन में स्मेरीटन हेल्थ एण्ड एजुकेशन फाऊंन डेशन (शेफ) दिल्ली की सामाजिक संस्था का धन्यवाद करते हुये कहा की इस नेक कार्य के लिये संस्था का सारा स्कूल प्रार्थना करता है कि यह संस्था फूले फले और इसी प्रकार गरीब बच्चो की मदद करती रहे |
एस अवसर पर स्मेरीटन संस्था के पदाधिकारीयो के साथ साथ वरिष्ठ प्राध्यापक एवम स्टेट अवार्डी राजेश शर्मा, प्राध्यापक शिव दत्त भाटी, प्राध्यापक डॉक्टर जितेंद्र शर्मा, सत्यपाल शास्त्री, अनीता शर्मा, सुषमा दहिया, रोज़ी गहलान, मीरा, कृष्णा शर्मा, जिले सिंह, देवेंद्र सैन, राम कुमार, तारा चन्द, त्रिलोचन, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, वंदना, सुनीता, देवकी आदि के अलावा इलाके के गणमान्य लोग मौजूद थे|