May 18, 2024

वन विभाग नर्सरी से 500 पौधों का किया गया वितरण

Faridabad/Alive News : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन राजन गुप्ता जज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के दिशा निर्देश अनुसार एनवायरमेंट प्रोटक्शन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाईएस राठौर के आदेश अनुसार एवं मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में स्पेशल प्लांट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वन विभाग के सहयोग से वन विभाग नर्सरी से 500 पौधों का वितरण किया गया।

यह वितरण मंगलेश कुमार चौबे द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को जिसमें रविंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेंद्र गौतम, रामवीर तंवर, शिवकुमार तथा ओम प्रकाश सैनी आदि को किया गया। पैनल अधिवक्ताओं को निर्देश दिया गया कि वह अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को पौधों का वितरण करें एवं उन्हें बताएं कि इन पौधों को लगाकर उसकी देखभाल आपने करनी है। इसके लिए 1 साल के बाद विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया जाएगा। जिस विद्यार्थी का पौधा स्वस्थ एवं सुंदर पाया जाएगा उसे हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ताओं ने गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 3, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 55, केंद्रीय विद्यालय 1, 2 व 3 तथा अन्य स्कूलों में पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को पौधों का वितरण किया गया।