December 24, 2024

दलित छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या पर आक्रोश प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : लक्ष्य की लखनऊ टीम ने दलित छात्र दिलीप सरोज की इलाहबाद में हुई निर्मम हत्या के विरोध में एक आक्रोश प्रदर्शन लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा पर किया जिसमे सैकड़ो लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | प्रदर्शन में लोगो का इस घटना को लेकर आक्रोश साफ देखा जा सकता था | प्रदर्शनकारियो ने नारे भी लगाए |

लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबू व् धम्मप्रिया गौतम ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि दिलीप सरोज इलाहाबाद से कानून की पढाई कर रहा था और मामूली सी कहा सुनी में दबंगो ने उसकी बेहरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी | उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दे ताकि इस प्रकार की अमानवीय घटनाओ पर लगाम लग सके |

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व् रश्मि गौतम ने कहा कि जिस माँ के लाल के साथ इस प्रकार की घटना हुई है उसके दिल पर किया बीत रही होगी इसकी कल्पना करके देखो | उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि जबतक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और लक्ष्य की टीम इस घटना को लेकर गाँव-गाँव में लोगो को जागरूक करेंगी |

लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल व् सीमा चौधरी ने कहा कि बहुजन समाज पर अत्याचार बढ़ रहे है सरकार को इन पर लगाम लगाने के लिए इच्छा शक्ति दिखानी चाहिए अन्यथा लोगो का सरकार से विश्वास ही उठ जायेगा |

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व् रफत फातिमा ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बहुजन समाज के नेता और विशेषतौर से जो सरकारों में बैठे है उनके दुवारा इस अमानवीय घटना पर कुछ भी न बोलना उनके स्वार्थ को दर्शाता है, बहुजन समाज ऐसे नेताओ को माफ़ नहीं करेगा | लक्ष्य कमांडर चेतना राव व् नीलू सत्यार्थी ने बहुजन समाज से अपील करते हुए कहा कि वो इस अमानवीय घटना का पुरजोर विरोध करे | उन्होंने बताया कि इस अमानवीय घटना को लेकर बहुजन समाज में रोष व्याप्त है |

लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम व् मुन्नी बौद्ध ने कहा की 70 वर्षो की आजादी के बाद भी बहुजन समाज को मानवीय अधिकार नहीं मिले है और ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन समाज अभी भी आजाद नहीं हुआ है | सरकारों को इस पर गहन मंथन करने की जरूरत है| लक्ष्य कमांडर प्रेम गीता, नीलम आंबेडकर, डॉ तुलिका सामंत, राधा आंबेडकर, रीता गौतम, अनीता गौतम व् सुनीता गौतम ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई |