January 19, 2025

सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में करें निपटान : नगराधीश

Palwal/Alive News : नगराधीश अंकिता अधिकारी ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निपटाने का प्रयास किया जाए, ताकि राज्य स्तर पर जिला की रैंकिंग भी अच्छी बनी रहे।

नगराधीश अंकिता अधिकारी ने यह निर्देश मंगलवार को लघु सचिवालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों व सीएम विंडो के नोडल ऑफिसर्स की बैठक लेते हुए दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित जो भी शिकायत सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त होती है। उस पर तय समय में उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी व कोताही को बर्दाशत नहीं किया जाएगी।

नगराधीश ने बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारियों व नोडल अधिकारियों से उनके पोर्टल पर पैंडिंग सीएम विंडो शिकायतों के बारे में जानकारी ली। नगराधीश अंकिता अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे सीएम विंडों शिकायतों को ओवरड्यू करने की प्रतीक्षा न करें, बल्कि इन शिकायतों का तत्परता से निपटाएं।