January 24, 2025

भारतीय नववर्ष की ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक प्रासंगिकता पर हुई चर्चा

Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, द्वारा आज भारतीय नववर्ष (नव-संवत्सर) विक्रम सम्वत 2079 का स्वागत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में शांति एवं समृद्ध के लिए हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय नववर्ष के ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक आधार को लेकर विस्तार से चर्चा भी की गई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. ओम प्रकाश पांडेय ने मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय नव वर्ष के ऐतिहासिक और वैज्ञानिक आधार पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने की।

शिक्षाविद् डॉ. देव प्रसाद भारद्वाज, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. अनुराग मिश्रा और कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कल्याण मामलों के निदेशक डाॅ. प्रदीप डिमरी ने किया तथा सत्र का संयोजन विवेकानंद मंच द्वारा किया गया।