January 18, 2025

जागरूकता से आपदा से बचा जा सकता है- डॉ एमपी सिंह

Faridabad/Alive News: शनिवार को विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ एमपी सिंह ने डबुआ कॉलोनी स्थित सेंट मीका क्रिश्चियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नागरिक सुरक्षा, भूकंप आपदा और प्राथमिक सहायता के साथ घायलों को लाने और ले जाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने स्कूल में फर्स्ट एड टीम, फायर सेफ्टी टीम, सर्च एंड रेस्क्यू टीम, ट्रांसपोर्ट टीम का गठन कराया और उनके दायित्व को बताते हुए उस से पूर्व अभ्यास भी कराया।

उपरोक्त कार्यक्रम में 400 से अधिक विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा दयाल ने डॉ एम.पी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और कहा कि उनके विद्यालय के बच्चे और अध्यापक जिला प्रशासन के साथ किसी भी आपदा में मिलकर कार्य करने के लिए तैयार रहेंगे तथा अपने आसपास के लोगों आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक भी करेंगे। सभी विद्यार्थियों ने डक कवर होल्ड का अभ्यास किया तथा पैर में चोट लगने पर टू हैंड सीट, पेट में चोट, रीड की हड्डी में चोट में उपचार करने के और अस्पताल पहुंचाने के तरीकों का अभ्यास किया। उपलब्ध सामान से रोगी की सहायता कैसे करते हैं, बेहोशी का इलाज कैसे करते हैं और रोगी के अंदर के डर को कैसे निकालते हैं इत्यादि का प्रशिक्षण लिया।

इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए आदि बातों पर विशेष तौर से समझाया। उन्होंने कहा कि कमरे के अंदर बैंचों के नीचे छिपकर भी जान को बचाया जा सकता है तथा कमरे से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान में जाकर भी जान को बचाया जा सकता है, लेकिन भूकंप के समय लिफ्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए और बिल्डिंग में सीढ़ियों के माध्यम से ही चढ़ना उतरना चाहिए। तारों के नीचे नहीं जाना चाहिए, बिजली के खम्भों के पास और शीशे वाली दीवार से दूर रहना चाहिए।